मासिक निपटान के दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। ब्याज दरें और बढ़ने के दर से बाजार में दबाव देखा गया।

 डाओ दिन के ऊपरी स्तर से डाओ जोंस करीब 200 अंक लुढककर 85 अंक गिर कर बंद हुआ। नैस्डैक में सिर्फ 15 अंकों की बढ़त देखी गई। फेड के मिनट्स में सदस्य आगे भी दरें बढ़ाने के पक्ष में दिखे। महंगाई अभी भी 2% के लक्ष्य से काफी ऊपर है। यूरोप में भी मिलाजुला कारोबार रहा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। मासिक निपटान के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दिखा। बाजार ने निचले स्तर से सुधरने के कई प्रयास किए, हालाकि ऊपरी स्तर पर बिकवाली से बाजार पर दबाव बना रहा।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,406 का निचला स्तर जबकि 59,960 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,455 का निचला स्तर जबकि 17,620 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,600 का निचला स्तर जबकि 40,148 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.23% या 139 अंक गिर कर 59,606 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.25% या 43 अंक गिर कर 17,511 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.01% या 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 40,001 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 55 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से 200 अंकों का सुधार दिखा। वहीं निफ्टी बैंक में 400 अंकों का सुधार हुआ। निफ्टी बैंक 40000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 3.22%, डिवीज लैब 1.62%, लार्सन ऐंड टूब्रो 1.62% और टाइटन 1.52% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.57%, कोल इंडिया 1.44%, ऐक्सिस बैंक 1.32% और आईटीसी 0.98% तक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस के शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखा गया। इंडस टावर 4.59% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं लगातार कई अहम कार्यक्रम के चलते होटल शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी और इंडियन होटल्स 2.90% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं आईबी (IB) हाउसिंग फाइनेंस 4.34% और आईआरसीटीसी (IRCTC) 2.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गेल (GAIL) रहा जिसमें 2.62% तक की मजबूती दिखी। इसकी वजह कंपनी की ओर से प्रस्तावित दरों में बढ़ोतरी के कारण सीएलएसए (CLSA) ने लक्ष्य बढ़ा दिया है। वहीं शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नॉन कोर एसेट के डीमर्जर को कंपनी मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद शेयर में 9.95% तक का बड़ा उछाल देखा गया। यूटीआई (UTI) MF ने बारबेक्यू नेशन में 0.1407% की हिस्सेदारी खरीदी है जिससे शेयर में 4.54% का उछाल देखा गया। वहीं सोनाटा सॉफ्टवेयर का क्वांट सिस्टम के अधिग्रहण के ऐलान के बाद शेयर में 5.34% तक की मजबूती देखी गई।

इसके अलावा आज के कारोबार में जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई उसमें आईआरबी इंफ्रा (IRB) 12.78%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.08%, सेरा सैनिटरीवेयर 3.98% और रत्नामणि मेटल 4.03% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बेहतरीन खरीदारी दिखी उसमें इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.84%, फिनोलेक्स केबल्स 7.92% और जेनसार टेक 5.07% और भारत डायनामिक्स 5.17%तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 23 फरवरी, 2023)