बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त के साथ बंद

वैश्विक बाजारों के कारोबार में सुधार देखने को मिला। अमेरिकी बाजारों में शानदार उछाल देखा गया। डाओ जोंस 370 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक पर लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई और यह 2.5% ऊपर बंद हुआ। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने के लिए 11 अमेरिकी बैंकों ने बड़ा कदम उठाते हुए 3000 करोड़ डॉलर की पूंजी डालने का फैसला किया है।

यूरोप के बाजारों में 1-2% तक की तेजी रही। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक ने दरों में 0.5% की बढ़ोतरी की। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

बाजार को आईटी, मेटल और सरकारी शेयरों में खरीदारी से सहारा मिला वहीं ऑटो और एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में बिकवाली से दबाव देखने को मिला। इस हफ्ते वैश्विक बाजार में बड़े उथल-पुथल देखने को मिले। वैश्विक बाजारों में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक की माली हालत की खबर का असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया। इसके साथ ही क्रेडिट सुईस से जुड़े मामले ने भी भारतीय बाजार को प्रभावित किया।इस हफ्ते निफ्टी में 1.90% की गिरावट रही, वहीं निफ्टी बैंक में 2.40% तक का नुकसान हुआ। निफ्टी 500 में भी 1.80% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा स्मॉलकैप में 2.50% और मिडकैप में 2% तक की गिरावट देखने को मिली।

इस हफ्ते सरकारी बैंकों में यूनियन बैंक में 8% और सेंट्रल बैंक में 7% की गिरावट रही। वहीं यूको बैक 6.6% और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 6.50% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। इस हफ्ते गिरने वाले शेयरों में ट्यूब इन्वेस्टमेंट इंडिया 5.50%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.56%, आयशर मोटर्स 4.43% और सोना बीएल डब्लू 4.22% तक की गिरावट के पास बंद हुए। इस हफ्ते आईटी शेयरों में भी खासा दबाव देखने को मिला।एम्फैसिस 7.30%, कोफोर्ज 5.70%, टीसीएस (TCS) 4.50% और इन्फोसिस 3.50% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

वहीं इस हफ्ते एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में भी गिरावट देखी गई। आईटीसी (ITC) 3.10%, वरुण बेवरेजेजेज 2.1%, मैरिको 2.2% और रेडिको खेतान 1.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। खास बात यह रही कि रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखी गई। डीएलएफ (DLF) 7.10%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 4.70% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं चुनिंदा फार्मा शेयरों में अरविंदो फार्मा 5.20%, ग्लेनमार्क फार्मा 2.80%, एबॉट इंडिया 2% और टोरेंट फार्मा 1.40% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,504 का निचला स्तर जबकि 58,179 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,958 का निचला स्तर जबकि 17,146 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,927 का
निचला स्तर जबकि 39,705 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.62% या 355 अंक चढ़ कर 57,990 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.67% या 114 अंक चढ़ कर 17,100 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.19% या 465 अंक चढ़ कर 39,598 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 40 अंकों का सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स निचले स्तर से 490 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 670 अंकों का सुधार दिखा।

(शेयर मंथन, 17 मार्च, 2023)