वित्त वर्ष 2024 के पहले कारोबारी दिन बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में तेजी की हैट्रिक देखने को मिली। शुक्रवार को डाओ जोंस 415 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक पर 1.75% का उछाल देखा गया।
जहां तक पहली तिमाही में अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ 0.5% चढ़ा, वहीं एसऐंडपी (S&P 500) में 7% की बढ़त देखने को मिली।

 आईटी शेयरों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण नैस्डैक में 17% का बड़ा उछाल देखने को मिला। यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त देखी गई। इस हफ्ते चीन के बाजार 3 दिनों के लिए बंद रहेंगे। वहीं गुड फ्राइडे के मौके पर 7 अप्रैल को कई वैश्विक बाजारों में छुट्टी रहेगी। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिर घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखा गया। बाजार में तेजी और निचले स्तर से सुधार में ऑटो बिक्री के बेहतर आंकड़ों का अहम योगदान रहा।

सेंसेक्स ने 58,793 का निचला स्तर छुआ वहीं 59,205 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,313 का निचला स्तर जबकि 17,428 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,536 का निचला स्तर तो 40,857 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.19% या 115 अंक चढ़ कर 59,106 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.22% या 38 अंक चढ़ कर 17,398 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.50% या 204 अंक चढ़ कर 40,813 पर बंद हुआ।निफ्टी में निचले स्तर से करीब 90 अंकों का सुधार देखा गया। सेंसेक्स निचले स्तर से 300 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 280 अंकों का सुधार देखने को मिला। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.57%, कोल इंडिया 3.04%, बजाज ऑटो बैंक 2.81% और मारुति सुजुकी 2.54% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 1.78%, बीपीसीएल (BPCL) 4.17%, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.89% और इन्फोसिस 1.20% तक के कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टीटीके (TTK) हेल्थकेयर रहा जिसमें 20% का ऊपरी सर्किट लगा। वहीं एसएमएल (SML) इसूजू भी 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। इसके अलावा आंध्रा पेट्रो 19.99% और यूनाइटेड ड्रिलिंग 18.44% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में बेहतरीन खरीदारी देखने को मिली उसमें आरवीएनएल (RVNL) 9.84%, जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट्स 7.15%, यूको बैंक 7% और बालाजी अमाइन्स 8.06% तक चढ़ कर बंद हुआ। जेपी मॉर्गन की केपीआईटी (KPIT) टेक पर अंडरवेट रेटिंग के बाद शेयर दिन के दौरान करीब 17% तक लुढ़का और आखिर में 12.31% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं कैपरी ग्लोबल 7.21%, महानगर गैस 6.36% और ओरिएंट इलेक्ट्रिक 6.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 3 अप्रैल, 2023)