साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार गिरावट पर बंद

 लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में हरियाली लौटी। बाजार को कर्ज सीमा सौदा मंजूर होने की उम्मीद बढ़ने से बाजार में खरीदारी दिखी।

 डाओ जोंस 400 अंक चढ़कर बंद हुआ वहीं नैस्डैक में 160 अंकों की तेजी दिखी। इस हफ्ते के अंत तक कर्ज सीमा से जुड़ी डील संभव होने से बाजार में तेजी दिखी। यूरोप में मिला-जुला प्रदर्शन देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी रियल्टी 2.37% और निफ्टी पीएसयू बैंक 1.90% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स ने 61,349 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,956 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,105 का निचला स्तर जबकि 18,297 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,674 का निचला स्तर तो 44,079 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.21% या 129 अंक गिर कर 61,432 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.28% या 52 अंक गिर कर 18,130 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.12% या 54 अंक चढ़ कर 43,752 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज बैंक 3.50%, एसबीआई यानी (SBI) भारतीय स्टेट बैंक नतीजों के बाद 2.06%, अदाणी पोर्ट्स 2.87% और नतीजों के बाद आईटीसी (ITC) 1.85% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.26%, भारती एयरटेल 0.90%, कोटक बैंक 0.96% और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 0.76% तक चढ़ कर बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया रहा जिसमें 14.27% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं जुबिलेंट फूड 1.33%, कमजोर नतीजों से जीएनएफसी (GNFC) 8% और जेके टायर का शेयर 9.34% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में आज दबाव दिखा उसमें थर्मैक्स 7.34%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.39%, जीएसएफसी (GSFC) 4.40% और दीपक फर्टिलाइजर 4.77% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें ईआईएच (EIH) 7.45%, मजबूत नतीजों से हनीवेल ऑटोमेशन 7.35%, इंडिगो पेंट्स 6.23% और देवयानी इंटरनेशनल 5.65% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 18 मई 2023)