कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से तेजी का माहौल देखने को मिला। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी देखी गई। डाओ जोंस 700 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। जनवरी के बाद डाओ जोंस पर सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी देखने को मिली। एसऐंडपी (S&P) 500 1.5% ऊपर बंद हुआ।

 रोजगार के दमदार आंकड़ों से अमेरिकी बाजारों में तेजी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कर्ज सीमा डील पर हस्ताक्षर किये। यूरोप के बाजारों में 1-1.5% का उछाल रहा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की 100 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 62,752 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,943 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,583 का निचला स्तर जबकि 18,64 0का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,074 का निचला स्तर तो 44,266 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.38% या 240 अंक चढ़ कर 62,787 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.32% या 60 अंक चढ़ कर 18,594 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.37% या 164 अंक चढ़ कर 44,101 पर बंद हुआ।कारोबार के आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।

आज के कारोबार में ऑटो शेयरों का जलवा रहा। निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एमऐंडएम (M&M) 4.03%, टाटा मोटर्स 1.93%,ऐक्सिस बैंक 2.67% और एलऐंडटी (L&T)
1.51% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 1.40%, टेक महिंद्रा 1.22%, एशियन पेंट्स 1.16% और नेस्ले 0.89% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड रहा जिसमें 3.65% की तेजी देखी गई। वहीं जीई पावर 18.01% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ।

मध्य प्रदेश के बीयर मार्केट में बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 42% से शेयर 9.72% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं शिपिंग शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। मझगांव डॉक 17.62%, कोचीन शिपयार्ड 11.49%, ट्रैक्सन 13.65% और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) 6.94% तक के बढ़त के साथ बंद हुए। तेजी वाले बाजार में गिरने वाले शेयरों में ई-मुद्रा 7.46%, एजिस लॉजिस्टिक्स 4.67%, साएंट लिमिटेड 45.52% और मेट्रो ब्रांड्स 3.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 5 जून 2023)