चार दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली के साथ सपाट कारोबार

 अमेरिकी बाजार 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद आज खुलेंगे। छुट्टी से पहले अमेरिकी बाजार में हरे निशान में कारोबार हुआ था। फेड मिनट्स पर बाजार की नजर रहेगी। यूरोप के बाजार में हल्की कमजोरी वाला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। भारतीय बाजार की आज सुस्त शुरुआत हुई।

 सेंसेक्स ने 65,256 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,584 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 19,340 का निचला स्तर जबकि 19,422 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 45,073 का निचला स्तर तो 45,419 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.05% या 33 अंक गिर कर 65,446 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.05% या 9 अंक चढ़ कर 19,398 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.33% या 149 अंक गिर कर 45,151 पर बंद हुआ।

 सुस्त शुरुआत के बीच भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटे में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। खास बात यह रही कि आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 60 अंकों का सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स निचले स्तर से 200 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में 80 अंकों का मामूली सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 5.57%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 4.11%, टेक महिंद्रा 2.35% और एचयूएल (HUL) 2.07% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) 3.07%, एचडीएफसी (HDFC) बैंक 3.18%, आयशर मोटर्स 2.71% और यूपीएल 1.06% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। बजाज ऑटो के ट्रायम्फ Speed 400 को भारत में उतारने से आयशर मोटर्स को बाजार हिस्सेदारी खोने का डर शेयरों पर आज भी दिखा।

भेल यानी भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BHEL) के जनरल इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के साथ करार से शेयर 6.96% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं कोलगेट में करीब 5.18% की तेजी रही इसकी वजह सालाना रिपोर्ट में मैनेजमेंट की ओर से किए गए सकारात्मक कमेंट्री रही। डिक्सन टेक के शेयर में करीब 3.5% की कमजोरी देखने को मिली। जेफरीज की ओर से शेयर को डबल डाउनग्रेड करने से शेयर में कमजोरी दिखी। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में उछाल दिखा। संवर्धन मदरसन इन्टरनेशनल 6.05%, मारुति सुजुकी के शेयर में 3.58% तक का उछाल देखा गया। कंपनी ने आज एमपीवी (MPV) INVICTO को बाजार में उतारा है। कंपनी के शेयर ने पहली बार 10000 रुपये के ऊपर का स्तर छुआ। वहीं ट्रायम्फ के दो मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारने से शेयर में तेजी देखने को मिली और शेयर 5.72% तक चढ़ कर बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प 4.24% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। स्मार्ट मीटर से जुड़े शेयरों में आज भी खरीदारी दिखी। जीनस पावर 19.98% और एचपीएल (HPL) इलेक्ट्रिक 16.48% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें ईमुद्रा 12.51%, एमआरपीएल (MRPL) 12.05%, 5 पैसा कैपिटल 11.55% और बॉम्बे डाइंग 11.39% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। स्ट्राइड्स फार्मा 6.63%, जय भारत मारुति 4.99%, पीटीसी (PTC) इंडस्ट्रीज 4.83% और फोर्स मोटर्स 4.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 05 जुलाई 2023)