निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 160 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालाकि निचले स्तर से 350 अंक सुधरकर डाओ जोंस दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से 10 मिड और स्मॉलकैप बैंकों के डाउनग्रेड से बाजार पर दबाव दिखा।

यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की गिरावट देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65444 का निचला स्तर छुआ वहीं 60,066 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,467 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,645 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,534 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,975 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.23% या 149 अंक चढ़ कर 65,996 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) निफ्टी 0.32% या 62 अंक चढ़ कर 19,632 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) निफ्टी बैंक 0.19% या 84 अंक गिर कर 44,881 पर बंद हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 3.77%, हिन्डाल्को 3.1%, जेएस डब्लू स्टील 2.76% और टाटा मोटर्स 2.51% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 2.83%, मारुति सुजुकी 0.83%, अपोलो हॉस्पिटल 0.84% और बजाज फाइनेंस 0.67% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में ड्रीमफोक्स सर्विसेज रहा जिसमें कमजोर नतीजों के बाद शेयर 15.69% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों का असर एसजेवीएन (SJVN) पर भी दिखा और शेयर 2.42% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं सफारी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 7.37% तक की तेजी दिखी गई। भारत फोर्ज के दमदार नतीजों से शेयर 6.33% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं तेजी वाले शेयरों में टेस्टी बाइट रहा जिसमें 20% का ऊपरी सर्किट लगा। वहीं रेप्को होम फाइनेंस 10.77% और जेन टेक्नोलॉजीज 9.87% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में मुथूट कैपिटल 13.58%, ताज जीवीके (GVK) 9.22%, सांधार टेक 4.74% और सेंचुरी एनका 4.85% तक के बड़े नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 9 अगस्त, 2023)