दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 275, निफ्टी 89 अंक चढ़ कर बंद

दो दिनों की सुस्ती के बाद अमेरिकी बाजार में दमदार कारोबार देखने को मिला।डाओ जोंस 200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 1.1% का बड़ा उछाल देखने को मिला।

 अमेरिकी बाजार करीब 4 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप में सुस्त कारोबार देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,849 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,082 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,670 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,756 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,
586 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,791 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.42% या 276 अंक चढ़ कर 65,931 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.45% या 89 अंक चढ़ कर 19,783 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.24% या 104 अंक चढ़ कर 43,689 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) लाइफ 2.7%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.4%, हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज 2% और जेएस डबल्यू स्टील 1.8% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 4%, ओएनजीसी (ONGC) 3.4% और बीपीसीएल (BPCL) 1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार फोकस में रहने वाले शेयरों में डीसीएक्स (DCX) सिस्टम रहा जिसमें 12.6% तक की तेजी देखने को मिली।

वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 7% तक की तेजी देखी गई। शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। टालब्रोस ऑटोमोटिव 4% और बीईएमएल (BEML) 7.2% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज 12%, रैलिस इंडिया 10%, फिएम (FIEM) इंडस्ट्रीज 8.5% और कल्याण ज्वैलर्स 6.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें केपीआईटी (KPIT टेक) 7%, टाटा इन्वेस्टमेंट 5%, अपोलो माइक्रो सिस्टम 5% और थर्मैक्स 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 21 नवंबर, 2023)