उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में दमदार उछाल देखने को मिला। थैंक्स गिविंग की छुट्टी से पहले बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला।

 डाओ जोंस 185 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,980 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,235 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,787 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,875 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43, 451 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,649 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.01% या 5 अंक गिर कर 66,018 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.05% या 10 अंक गिर कर 19,802 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.29% या 128 अंक चढ़ कर 43,577 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 4.5%, बजाज ऑटो 3%, बीपीसीएल (BPCL) 2.5% और आयशर मोटर्स 1.4% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। बजाज ऑटो में तेजी की वजह ब्रोकरेज की ओर से रेटिंग के साथ लक्ष्य में बढ़ोतरी किया जाना रहा। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 8%, अल्ट्राटेक सीमेंट 2%, एलटीआई (LTI) माइंडट्री 1.5% और एसबीआई (SBI) लाइफ 1.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार फोकस में रहने वाले शेयरों में अवध शुगर रहा जिसमें 12.5% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं आईईएक्स (IEX) में 1% की मामूली बढ़त रही वहीं तिलकनगर इंडस्ट्रीज 6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें मन इंफ्रा 12%, नाहर स्पिनिंग 11%, डीसीएम (DCM) श्रीराम इंडस्ट्रीज 10% और डालमिया भरत शुगर 10% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें ट्यूब इन्वेस्टमेंट 9%, रेटगेन ट्रैवल 8.2% और विजया डायग्नोस्टिक 4.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 23 नवंबर, 2023)