उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 63, निफ्टी 28 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। जापान का बाजार 34 साल की नई ऊंचाई पर पहुंचा। अमेरिकी बाजारों में मजबूत उछाल देखा गया।

डाओ जोंस 170 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार चौथे दिन तेजी रही और 0.75% उछलकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में दायरे के बीच मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,543 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,999 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,594 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,726 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,
237 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,662 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.09% या 63 अंक चढ़कर 71,721 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.13% या 28 अंक चढ़कर 21,647 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.16% या 77 अंक चढ़कर 47,438 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटकॉर्प 5%, बजाज ऑटो 3.50%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.7% और बीपीसीएल (BPCL) 1.8% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस 1.95%, एसबीआई (SBI) लाइफ 1.70%, एचयूएल (HUL) 1.65% और डॉ रेड्डीज 1.66% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पॉलीकैब इंडिया रहा जिसमें 20% के निचले सर्किट पर बंद हुआ। कंपनी पर गलत तरीके से टैक्स चोरी करने का आरोप है। वहीं एमआरपीएल (MRPL) के शेयर में 20% का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं गुजरात गैस 6% और HDFC AMC अच्छे नतीजों से 2.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें केईआई (KEI) इंडस्ट्रीज रहा जिसमें 4.49% की गिरावट देखने को मिली। वहीं फीनिक्स मिल्स 4.83% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। कोचीन शिपयार्ड 4% और साएंट 3.32% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें इंजीनियर्स इंडिया 10%, मोतीलाल ओसवाल 8% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं टोरेंट फार्मा में 5% की तेजी देखने को मिली।

(शेयर मंथन, 11 जनवरी, 2024)