फेड बैठक और अंतरिम बजट पर रहेगी नजर, दायरे में चलेंगे बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (30 जनवरी) को सूचकांक के हेवीवेट में बिकवाली के बीच दिन के उच्‍च स्‍तरों से नीचे आ गये। निफ्टी में सकारात्‍मक शुरुआत हुई थी, मगर ये जल्‍द ही अपना मुनाफा छोड़ कर 216 अंकों (1%) की गिरावट के साथ 21522 के स्‍तर पर पहुँच गया। 

अधिकांश सेक्‍टर आज लाल दायरे में बंद हुए। वित्‍त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के अच्‍छे नतीजों के बीच पीएसयू बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। यूरोप के उम्‍मीद से बेहतर चौथी तिमाही के जीडीपी डाटा, वैश्विक स्‍तर पर मेगा कैप कंपनियों की कमाई (अर्निंग्‍स) और ट्रेजरी विभाग की ओर से तिमाही आधार पर उधार अनुमान में अप्रत्‍याशित कमी ने वैश्विक बाजार का मूड अच्‍छा रखा। सबकी नजरें अब फेडरल रिजर्व की आज शुरू हो रही बैठक पर रहेगी।  

हालाँकि निवेशकों का मानन है कि फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों पर यथास्थिति बरकरार रखेगा, इसलिए ब्‍याज दरों पर आने वाले निर्देश बहुत अहम होंगे। कुल मिलाकर हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि बाजार इस हफ्ते की दो बड़ी घटनाओं (यूएस फेड की बैठक और अंतरिम बजट) का नतीजा आने तक दायरे में रहेंगे।

(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)