सकारात्‍मक दायरे में रहेगा बाजार, रिजर्व बैंक की बैठक पर होगी नजर : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (02 फरवरी) को निफ्टी पूरे सत्र के दौरान सकारात्‍मक दायरे में बना रहा और 156 अंकों (0.70%) की उछाल के साथ 21854 के स्‍तर पर बंद हुआ। 

अधिकांश सेक्‍टर हरे निशान में बंद हुए और ऑयल ऐंड गैस, धातु, पीएसयू बैंक और आईटी क्षेत्रों में खरीदारी दिखी। मध्‍य एशिया में युद्धविराम की घोषणा के बाद ब्रेंट क्रूड के भाव एक महीने के निचले स्‍तर 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गये, जिसके बाद तेल विपणन कंपन‍ियों के स्‍टॉक में 3% के आसपास की उछाल आयी। 

मेटा और अमे‍जन के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद  टेक स्‍टॉक में भी ताजा खरीदारी दिखायी  दी। वित्त मंत्री द्वारा कम उधारी योजना की घोषणा के बाद 10 साल की जी-सेक यील्ड 8 महीने के निचले स्तर 7.04% पर गिरने के कारण पीएसयू बैंक 2% से अधिक बढ़ गया। यूएस फेड और अंतरिम बजट के बाद अब बाजार की नजर अगले हफ्ते होने वाले रिजर्व बैंक की मौद्रिक योजना बैठक पर होगी। हमारा मानना है कि केंद्रीय बैंक ब्‍याज दरों में यथास्थिति‍ बरकरार रखेगा। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि बाजार सकारात्‍मक दायरे में रहेगा क्‍योंकि बाजार में रुझान ऊँचा है। 

(शेयर मंथन, 02 फरवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)