दैनिक चार्ट पर सुस्ती की कैंडल दे रही कमजोरी बढ़ने का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (21 फरवरी) को बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। परिणामस्वरूप, निफ्टी 168 अंक और सेंसेक्स 434 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए। 

मीडिया सूचकांक में तीव्र गिरावट दिखी और ये 4.5% तक टूट गया, जबकि रियल्टी इंडेक्स का प्रदर्शन बेहतर रहा और इसमें 1.90% की उछाल आयी। बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिली। दैनिक चार्ट पर सुस्ती की कैंडल बनी है जो मौजूदा स्तर से 21950/72350 के नीचे कमजोरी बढ़ने का संकेत दे रही है। 

एकदिनी कारोबारियों के लिए 22200-22275/73150-73300  के स्तर के बीच मुख्य प्रतिरोध दायरा होगा। बाजार जब तक 21950/72350 के ऊपर ट्रेड रहेगा, तब तक तेजी का रुझान जारी रहने का अनुमान है। हालाँकि अगर ये 21950/72350 के नीचे फिसला, तो सूचकांक 21850-21750/72100-71800 के स्तर रीटेस्ट करने के लिए बढ़ सकता है। 

दूसरी तरफ, अगर ये 22275/73300 के स्तर का पार कर लेता है तो सूचकांक 22400-22500/73750-74000 के स्तर तक जा सकता है। लचीले रुख के बावजूद  बैंक निफ्टी 47400 का स्तर पार नहीं कर सका। अगर ये 47400 का स्तर पार कर लेता है और 48000 के स्तर पर पहुँच जाता है, तब इसमें और ऊपर जाने की उम्मीद है।

(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)