अप्रैल सीरीज का शानदार आगाज, निफ्टी, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। हांगकांग और यूरोप के बाजार आज बंद हैं। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में छोटे दायरे में कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस पर 150 अंकों के दायरे में कारोबार देखने को मिला।

आखिर में डाओ जोंस 50 अंक चढ़ कर बंद हुआ। हल्की बढ़त के साथ एसऐंडपी (S&P) 500 ने नया रिकॉर्ड बनाया। अमेरिकी बाजार में लगातार पांचवें महीने बढ़त देखने को मिली। मार्च में डाओ जोंस 2.1%, एसऐंडपी 500 3.1% और नैस्डैक 1.8% तक चढ़ कर बंद हुआ। पहली तिमाही में डाओ जोंस 5.6%, एस ऐंडपी 500 10.2% और नैस्डैक 9.1% तक चढ़ कर बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के कुछ ही समय बाद पहले निफ्टी और बाद में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स ने 73,909 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,254 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,428 का निचला स्तर तो 22,530 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,373 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,647 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.49% या 363 अंक चढ़ कर 74,014 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.61% या 135 अंक चढ़ कर 22,462 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.96% या 454 अंक चढ़ कर 47,578 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप में 840 अंकों की बढ़त देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप भी 500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में जेएस डब्लू स्टील रहा जिसमें 4.90% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं टाटा स्टील ने रिकॉर्ड स्तर छूने के साथ 4.70% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। डिवीज लैब भी 3.40% और श्रीराम फाइनेंस में 3% की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन रहा जिसमें 1.90% तक की कमजोरी रही। वहीं आयशर मोटर्स में 1.80%,नेस्ले 1.40% और एलटीआई माइंडट्री 1.23% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पीएनबी हाउसिंग रहा जिसमें 18% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसकी वजह ICRA और CARE ने रेटिंग बढ़ाना रहा। वहीं इंडस टावर पर भी ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया बुलिश होने से शेयर में तेजी दिखी और शेयर 8.4% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा 4 अप्रैल को नतीजों के साथ बोनस शेयर पर बोर्ड बैठक की खबरों से जीएम ब्रुवरीज भी 12.40% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में रिकॉर्ड आय और बढ़िया ऑर्डरबुक से हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में भी 2.40% तक की बढ़त रही। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें सीजी पावर रहा जिसमें 5% की कमजोरी दिखी। वहीं सोना बीएलडबल्यू में 3% का नुकसान देखने को मिला। केन्स टेक्नोलॉजी 2.80% और 3M इंडिया में 2.65% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें सूरज एस्टेट 20%, ईकेआई एनर्जी %, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स 15.5% और डेल्टा कॉर्प 13.3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 1 अप्रैल 2024)