उतार-चढ़ाव के बीच सकारात्मक गति जारी रहने की उम्मीद : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (01 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजार में नये वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और बाजार ने नया शिखर छुआ।

बाजार में अमेरिका और चीन के सकारात्मक आर्थिक आँकड़ों के बाद पिछले कारोबारी सत्र की गति को जारी रखा। निफ्टी में गैपअप शुरुआत हुई और पूरे सत्र के दौरान मजबूती कायम रही। ये 135 अंकों (0.6%) की तेजी के साथ 22462 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100/निफ्टी स्मॉलकैप 100 की 1.7%/3.3% तक की रैली के साथ व्यापक बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा।

ऑटो और एफएमसीजी के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्र बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी और धातु सूचकांक में सर्वाधिक 4% या उससे अधिक की बढ़त आयी। देश की आवासीय माँग में कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बिना बिकी इकाइयों की संख्या में 7% की गिरावट के साथ जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है, जिसने रियल्टी स्टॉक में रैली को समर्थन दिया है। 

चीन से मजबूत पीएमआई आँकड़े जारी होने के बाद धातु स्टॉक में खरीदारी का रुझान देखने को मिला। हालाँकि, मिलेजुले मासिक बिक्री आँकड़े आने के बाद ऑटो स्टॉक में  सुस्ती देखने को मिली। कुल मिलाकर वैश्विक रुझान को अमेरिका के अनुमान से कम आये पीसीई आँकड़ों और दमदार जीडीपी आँकड़ों से समर्थन मिला, जिसने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को मजबूती दी है। 

अब सभी की नजरें शुक्रवार को आने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर है, जहाँ यथास्थिति बरकरार रखने की उम्मीद की जा रही है। बाजार में सकारात्मक गति जारी रहने का अनुमान है, मगर आम चुनाव और चौथी तिमाही के नतीजों को देखते हुए यह यात्रा उतार-चढ़ाव वाली हो सकती है। 

(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)