26100 के करीब लॉन्ग पोजीशन घटायें, बाजार में खरीदारी का दबाव : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (23 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक मोमेंटम जारी रहने के साथ ही निफ्टी ने 148 अंक जोड़े, जबकि सेंसेक्स में 384 अंकों की बढ़त आयी। 

पीएसयू बैंक सूचकांक में 3% की तेजी के साथ ही अधिकांश प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार हुआ। बाजार में मजबूत शुरुआत के साथ पूरे दिन सकारात्मक तेजी बनी रही। बाजार की मौजूदा संरचना तेजी की है, मगर हमें अस्थायी खरीदारी के दबाव की वजह से निकट समय में दायरे में बाजार की गतिविध देखने को मिल सकती है। 

दैनिक कारोबारियों के लिए 25850-25800/84700-84500 के स्तरों पर मुख्य समर्थन क्षेत्र है, जबकि अपसाइड के लिए 26050-26150/85300-85600 के स्तरों पर निकटतम प्रतिरोध क्षेत्र होगा। हालाँकि 25800/84500 के स्तर के नीचे का बंद छोटी अवधि में कमजोरी का संकेत होगा।    

ऐसे में 25800 के स्तर के नीचे बंद भाव के आधार पर स्टॉप लॉस के साथ 25850 और 25800 के स्तरों के बीच गिरावट में खरीदारी की रणनीति होने चाहिए। इसके साथ ही 26100 के स्तर के करीब लॉन्ग पोजीशन घटाने की सलाह रहेगी। 

बैंक निफ्टी में 54300 के स्तर पर मामूली प्रतिरोध के साथ 54600 के स्तर पर पहुँचने का अनुमान है। बैंक निफ्टी में 53700 और 53400 के स्तरों पर सपोर्ट मौजूद है। 

(शेयर मंथन, 24 सितंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)