
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांकों में सीमित दायरे में गतिविधि हुई, निफ्टी में 92 अंकों की तेजी रही, जबकि सेंसेक्स में 234 अंकों की उछाल आयी।
तेल एवं गैस, ऊर्जा तथा धातु क्षेत्रों में उल्लेखनीय खरीदारी दिखी, जबकि कुछ आईटी और डिजिटल शेयरों में चुनिंदा मुनाफावसूली हुई। तकनीकी तौर से गैप-अप शुरुआत के बाद बाजार पूरे दिन 23635 से 23795/78000-78450 के दायरे में झूलता रहा।
ये एकदिनी गैर दिशात्मक गतिविध और दैनिक चार्टों पर छोटी आंतरिक कैंडल तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता की भावना दर्शाती है। दैनिक कारोबारियों के लिए 23800/78500 के स्तर मुख्य प्रतिरोध होगा।
अगर सूचकांक इस स्तर के ऊपर रहने में सफल रहा, तो ये 23900-23950/78800-79000 की तरफ बढ़ सकता है। दूसरी तरफ अगर ये 23600/77900 के स्तर के नीचे गया, तो बिकवाली का दबाव बढ़ने का अनुमान है। इस स्तर के नीचे ये 23500-23250/77500-76900 के स्तर तक फिसल सकता है।
बाजार की मौजूदा बनावट गैर दिशात्मक है, इसलिए स्तर आधारित कारोबार की रणनीति दैनिक कारोबारियों के लिए आदर्श रहेगी। ऐसे में 23700-23800 के स्तरों के प्रतिरोध स्तर के आसपास लॉन्ग पोजीशन घटाने की रणनीति होनी चाहिए।
बैंक निफ्टी के लिए, 50400-50500 के दायरे में 200 एसएमए का पिछला सूमर्थन निर्णायक प्रतिरोध स्तर की तरह काम करेगा। 49700 के स्तर के नीचे ये 49250 या 48750 के स्तर तक टूट सकता है।
(शेयर मंथन, 08 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)