स्टराइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) ने बायो-एक्सेल (Bio-XCell) से मिलाया हाथ

स्टराइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) ने मलेशिया की कंपनी के साथ करार किया है।
स्टराइड्स आर्कोलैब की सब्सीडियरी एजिला बायोटेक (Agila Biotech) ने मलेशियाई कंपनी बायो-एक्सेल (Bio-XCell) के साथ जैव प्रौद्योगिकी (Biotech) उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए समझौता किया है।
यह निर्माण और लीज समझौता 34.4 करोड़ डॉलर में किया गया है। इस समझौते के तहत बायो-एक्सेल निर्माण संबंधी कार्यों के लिए लगभग 22 मिलियन डॉलर, जबकि एजिला बायोटेक बाकी उपकरणों और परियोजना से संबंधित सेवाओं के लिए लगभग 13-15 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 876 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 1:20 बजे 1% के नुकसान के साथ यह 878 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2013)