अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को तमिलनाडू से मिला ठेका

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को एक ठेका मिला है। 

कंपनी को यह ठेका तमिलनाड़ू सरकार की ओर से दिया गया है, जिसके तहत कंपनी को तमिलनाडू के इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (IRT) के लिए 2,610 बसों की सुपुर्दगी करनी है। 

गौरतलब है कि अशोक लेलैंड हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की कंपनी है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है, इसलिए इस खबर का कंपनी के  शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.54% की कमजोरी के साथ 18.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2013)