एचडीएफसी (HDFC) का मुनाफा बढ़ा, शेयर लुढ़का

अप्रैल-जून 2013 तिमाही में एचडीएफसी (HDFC) का मुनाफा बढ़ कर 1173 करोड़ रुपये हो गया है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1002 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 17% की बढ़ोतरी हुई है।

कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 13% बढ़ कर 5557 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 4935 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 805.50 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 3:08 बजे 1.57% के नुकसान के साथ यह 809.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2013)