हिंद रेक्टीफायर्स (Hind Rectifiers) को भारतीय रेलवे से मिले ठेके

हिंद रेक्टीफायर्स (Hind Rectifiers) को नये ठेके मिले हैं। 

कंपनी को ये ठेके भारतीय रेलवे (Indian Railway) से मिले हैं।

कंपनी को चितरंजन लोकोमोटिव्स (CLW) से 19.21 करोड़ रुपये का ठेका इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्ज के लिए आवश्यक 180 किलोवॉट स्टेटिक कन्वर्टर्स की आपूर्ति के लिए मिला है।

कंपनी को डीजल मोडर्नाइजेशन (DMW) से 7.35 करोड़ रुपये का दूसरा ठेका डीजलल लोकोमोटिव्ज की आपूर्ति के लिए मिला है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 1.99% की बढ़त के साथ 35.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2013)