ब्रिज एलायंस में शामिल हुआ भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने ब्रिज एलायंस (Bridge Alliance) में शामिल होने की घोषणा की है।

इस एलायंस में 14 सेवा प्रदाता शामिल हैं जो 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराते हैं। अफ्रीका महाद्वीप की एयरटेल की सभी इकाइयाँ इस समझौते में शामिल होंगी। कंपनी का मानना है कि इस गठबंधन में शामिल होने से उनकी कामकाजी क्षमता में बढ़ोतरी होगी। मसलन इसमें शामिल सभी कंपनियों की अग्रगामी रोमिंग सेवाओं तक पहुँच होगी। ब्रिज एलायंस में शामिल सभी कंपनियों के ग्राहकों को सहज व प्रतिस्पर्द्धी डेटा रोमिंग व वाइस सेवाएँ उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इस समझौते में शामिल कंपनियों के ग्राहक बेहतर मोबाइल सेवा तो हासिल करेंगे ही, साथ ही वैश्विक स्तर पर अपने मोबाइल फोन के व्यय को भी कम कर सकेंगे। 

ध्यान रहे कि कंपनी अफ्रीका महाद्वीप के कुल 17 देशों में सेवाएँ उपलब्ध कराती है और 30 सितंबर 2013 को खत्म हुई तिमाही के अंत में इसके पास इस महाद्वीप में 6.6 करोड़ ग्राहक थे।

इस खबर के आने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयर पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज दोपहर 1.55 बजे कंपनी का शेयर 1% चढ़ कर 330.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)