हवाई किराये घटाने की मची होड़

उड्डयन सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने मंगलवार को अपने किराये घटाने की घोषणा कर दी।
इसके बाद जल्दी ही कई अन्य प्रतिस्पर्द्धियों ने तकरीबन इसी तरह के ऑफर पेश कर दिये। 
सबसे पहले स्पाइसजेट ने 23 जनवरी की मध्यरात्रि तक टिकट बुक करने वाले लोगों के लिए किराये में 50% तक छूट की पेशकश की। हालाँकि कंपनी का यह ऑफर सभी सीधी उड़ानों के लिए है लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रा से कम से कम 30 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। स्पाइसजेट की इस घोषणा के बाद इंडिगो और गो-एयर ने भी सीमित अवधि के लिए अपने टिकटों के दाम 30-50% घटा दिये। इसके बाद एयर इंडिया ने भी इसी तरह की एक योजना घोषित कर दी। हालाँकि जेट एयरवेज (Jet Airways) ने अब तक इस तरह की कोई पेशकश नहीं की है। 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज सुबह 10.34 बजे स्पाइसजेट का शेयर भाव 0.56% की हल्की कमजोरी के साथ 17.65 रुपये है, जबकि जेट एयरवेज का शेयर भाव 1.36% की गिरावट के साथ 276.15 रुपये है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2014)