टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने तुर्की की कंपनी से मिलाया हाथ

टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने तुर्कसेल सुपरऑनलाइन (Turkcell Superonline) के साथ एक समझौता किया है।  

टाटा कॉम ने तुर्की की दूरसंचार कंपनी तुर्कसेल के साथ इस्तांबुल में मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (एमपीएलएस) की स्थापना के लिए हाथ मिलाया है।

इस समझौते से वैश्विक स्तर पर टाटा कॉम के एमपीएलएस नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और साथ में वैश्विक और क्षेत्रीय कारोबार में प्रत्यक्ष और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:10 बजे यह 0.12% की कमजोरी के साथ 287.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2014)