हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बिक्री 14% बढ़ी

देश की सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की अप्रैल महीने की बिक्री में साल-दर-साल 14% की मजबूती दर्ज हुई है। 

बीते महीने कंपनी ने 571,054 वाहन बेचे हैं, जबकि अप्रैल 2013 में इसने 499,113 वाहनों की बिक्री की थी।

गैर-त्योहारी मौसम में कंपनी की यह अब तक की सबसे अधिक बिक्री रही है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में बढ़त बनी हुई है। बीएसई में सुबह 11:17 बजे यह 0.72% की बढ़त के साथ यह 2209.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 मई 2014)