सिप्ला (Cipla) ने दिया स्पष्टीकरण

सिप्ला (Cipla) ने दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

सिप्ला ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि टेवा फार्मा (Teva Pharma) द्वारा सिप्ला को 6 अरब डॉलर का ऑफर दिये जाने संबंधी खबरें पूरी तरह से निराधार है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि खबर में यह बताया गया है कि यह ऑफर नवंबर में किया गया था, जो पूरी तरह से गलत और आधारहीन है। सिप्ला बोर्ड को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला। कंपनी पहले भी इस तरह की अफवाहों का खंडन करती रही है। 

गौरतलब है कि एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के हवाले से कहा गया है कि टेवा ने सिप्ला के समक्ष 6 अरब डॉलर का प्रस्ताव रखा है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:55 बजे यह 1.35% की बढ़त के साथ 387.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 मई 2014)