देना बैंक (Dena Bank) का मुनाफा बढ़ कर 187 करोड़ रुपये

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में देना बैंक (Dena Bank) का मुनाफा 48% बढ़ा है।

इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 187 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 126 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान बैंक की कुल आय 13% बढ़ कर 2867 करोड़ रुपये रहा था, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2540 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।

शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:11 बजे यह 1.35% की बढ़त के साथ 63.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 मई 2014)