स्पाइसजेट (Spicejet) ने पेश की सुपर सेल योजना

देश की दूसरी सबसे बड़ी लो कोस्ट एयरलाइंस स्पाइसजेट (Spicejet) ने विशेष छूट योजना पेश की है।

स्पाइसजेट की नयी सुपर सेल योजना के तहत मात्र 2,999 रुपये में चुनिंदा शहरों में यात्रा की पेशकश की गयी है। इस विशेष योजना का लाभ उठाने के लिए 3 जून से 5 जून 2014 के बीच बुकिंग करायी जा सकती है। इस विशेष सुपर सेल के तहत यात्रा 6 जुलाई 2014 से 28 मार्च 2015 के दौरान वैध होगी। सुपर सेल में सीमित सीटे हैं, इसलिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सेवाओं का लाभ उठाया जायेगा। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया। यह 2.51% की बढ़त के साथ 18.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जून 2014)