दक्षिण भारत में सीमेंट (Cement) कीमतों में उछाल

आज शेयर बाजार में सीमेंट (Cement) कंपनियों के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।

सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट कीमतों में 3% से 30% तक की वृद्धि की है। पूर्वी और पश्चिमी भारत में सीमेंट की कीमतों में मामूली 3% तक की वृद्धि की गयी है, जबकि पूर्वी भारत में सीमेंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन सबके मुकाबले दक्षिण भारत में मुख्य रूप में आंध्र प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उत्तर भारत में 10 रुपये प्रति बोरी की तुलना में दक्षिण भारत में कंपनियों ने 60 रुपये प्रति बोरी तक कीमतें बढ़ायी है।  

सीमेंट की माँग बढ़ने और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के विभाजन से सीमेंट परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीदों से कीमतों में इजाफा किया गया है। वहीं, मानसून और दक्षिण भारत स्थित सीमेंट कंपनियों के घाटे में बढ़ोतरी की वजह से भी कीमतों में वृद्धि का हवाला दिया जा रहा है।

एसीसी (ACC), जेके सीमेंट (JK Cement), अलट्राटेक सीमेंट (Ultra Cement) जैसी कंपनियों के मुकाबले डालमिया भारत, इंडिया सीमेंट, आंध्र सीमेंट जैसी दक्षिण भारत स्थित सीमेंट कंपनियों के शेयर भाव में शानदार तेजी का रुख बना हुआ है। 

आज के कारोबार में आंध्र सीमेंट (Andhra Cement) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.82% की बढ़त के साथ 10.87 रुपये पर है। 

इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर भाव में शानदार तेजी दिख रही है। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 110.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:50 बजे यह 6.16% की मजबूती के साथ 116.40 रुपये पर है। 

हेडलबर्जसीमेंट इंडिया (Heidelbergcement India) के शेयर ने भी 52 हफ्तों के ऊपरी शिखर को छू लिया है। यह 6.96% की बढ़त के साथ 68.35 रुपये पर है। 

शेयर बाजार में डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयर भाव में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 462 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह 10.75% की मजबूती के साथ 439.30 रुपये पर है। 

एसीसी (ACC) का शेयर 1.19% की बढ़त के साथ 1440 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जून 2014)