सैट (SAT) ने दिया फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) को झटका

फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) के खिलाफ सेबी (SEBI) के आदेश को बरकरार रखा गया है।

सिक्योरिटीज अपीलैट ट्राइब्यूनल (सैट) ने फाइनेंशियल टेक की सेबी के खिलाफ अर्जी खारिज कर दी है। इसे खारिज करते हुए सैट ने कंपनी को एमसीएक्स (MCX) में हिस्सेदारी घटाने के लिए चार हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है। 

सैट ने सेबी के हक में फैसला सुनाते हुए फाइनेंशियल टेक की याचिका ठुकरा दी है। गौरतलब है कि सेबी ने फाइनेंशियल टेक को "फिट ऐंड प्रॉपर" नहीं बताते हुए स्टॉक एक्सचेंज में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का निर्देश दिया था। इस आदेश के बाद फाइनेंशियल टेक को स्टॉक एक्सचेंज में पूरी हिस्सेदारी बेचनी होगी।

दूसरी तरफ, एससीएक्स ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि उसने बाजार में एमसीएक्स के 10,19,000 शेयर बेच दिये हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:10 बजे यह 0.47% की बढ़त के साथ 256.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)