आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन (IL&FS Engineering & Construction) को नया ठेका मिला है।
कंपनी को पेट्रोलियम मंत्रालय के इंडियन स्ट्रैटजिक रिजर्व (आईएसपीआरएल) से कच्चे तेल भंडारण की परियोजना के लिए मैंगलोर पोर्ट से मैंगलोर/पडुर के बीच पाइपलाइन बिछाने के लिए दिया गया है। कुल 50 किलोमीटर लंबाई वाली यह परियोजना 213 करोड़ रुपये की है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। सुबह 11:07 बजे यह 4.98% की बढ़त के सात 67.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2014)