हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) के मुनाफे में शानदार वृद्धि

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस (Himachal Futuristic Communications) का मुनाफा बढ़ कर 69 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 360% की बढ़ोतरी हुई है।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 140% बढ़ कर 619 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमही में यह 258 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।   

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 4.76% के नुकसान के साथ 15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2014)