नेवेली लिग्नाइट (Neyveli Lignite) का मुनाफा बढ़ कर 334 करोड़ रुपये

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) का मुनाफा 20% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 334 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 278 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 3% घट कर 1,510 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,560 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:08 बजे यह 0.66% की कमजोरी के साथ 90.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2014)