सुवेन लाइफसाइंसेज (Suven Life Sciences) का मुनाफा 17% बढ़ा

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में सुवेन लाइफसाइंसेज (Suven Life Sciences) का मुनाफा बढ़ कर 35 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 17% की वृद्धि हुई है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 30% बढ़ कर 142 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 109 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:17 बजे यह 1.46% के नुकसान के साथ 121.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2014)