एरिस एग्रो (Aries Agro) : उत्पादन संयंत्र का संचालन शुरू

एरिस एग्रो (Aries Agro) ने अपनी उत्पादन इकाई की कमिशनिंग शुरू कर दी है।

कंपनी ने हैदराबाद में स्थापित अपनी दूसरी सबसे बड़ी सौर ऊजा इकाई का संचालन शुरू किया है। इस परियोजना की लागत 80.51 लाख रुपये है। इस परियोजना के शुरू होने से तेलंगाना राज्य में जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता में कमी आयेगी और ग्रिड बिजली आपूर्ति बढ़ेगी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.64% की बढ़त के साथ 86.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2014)