दवा निर्माता कंपनी नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने दवा के एएनडीए (ANDA) के लिए आवेदन दिया है।
अमेरिका में कंपनी की मार्केटिंग भागीदार ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल्स इंक (BPI) ने एवेरोलियम की 0.25 एमजी, 0.5 एमजी और 0.75 एमजी गोलियों के एएनडीए के लिए आवेदन किया है। इस दवा का इस्तेमाल किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट के बाद होने वाले इन्फेक्शन की रोकथाम में किया जाता है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 5.00% की बढ़त के साथ 1438.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)