स्पाइस मोबिलिटी (Spice Mobility) ने वाविया टेक में हिस्सेदारी खरीदी

स्पाइस मोबिलिटी (Spice Mobility) ने बैंगलुरु में अधिग्रहण किया है।

स्पाइस मोबिलिटी की सब्सीडियरी कंपनी स्पाइस डिजिटल ने बैंगलुरु की वाविया टेक्नोलॉजीज में 3,514 शेयर खरीद लिये हैं। इस तरह कंपनी ने वाविया टेक में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 1.10% के नुकसान के साथ 31.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2014)