स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) ने जिलीड साइंसेज (Gilead Sciences) से मिलाया हाथ

दवा निर्माता कंपनी स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) ने दवाओं की बिक्री के लिए एक समझौता किया है।

स्ट्राइड्स आर्कोलैब ने भारत समेत 91 विकासशील देशों में हेपेटाइटिस सी के इलाज में सहायक सोफोसबूवीर और लेडीपैसवीर दवाओं की बिक्री के लिए जिलीड साइंसेज इंक (Gilead Sciences Inc) से हाथ मिलाया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 756.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:23 बजे यह 1.67% की बढ़त के साथ 750.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 सितबंर 2014)