सेरा सैनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware) का मुनाफा 36% बढ़ा

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में सेरा सैनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware) का मुनाफा बढ़ कर 16 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 36% बढ़ा है।

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 26% बढ़ कर 200 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 159 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 7.76% की मजबूती के साथ 1706.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2014)