स्नैपडील (Snapdeal) में निवेश करेगा सॉफ्टबैंक (SoftBank)

जापान की प्रमुख दूरसंचार कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प (SoftBank Corp) भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) में निवेश करेगी।

खबर है कि सॉफ्टबैंक जल्द ही स्नैपडील में 62.7 करोड़ डॉलर यानी लगभग 3,845 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।  

भारत की ई-कॉमर्स कंपनी में किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। 

इस निवेश राशि का उपयोग स्नैपडील अपने गोदामों के श्रृंखला विस्तार और अधिग्रहण के क्षेत्र में करेगी। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2014)