अक्टूबर 2014 में दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बिक्री में 8% घटी है।
कंपनी ने अक्टूबर 2014 में 5,75,056 वाहन बेचें हैं, जबकि अक्टूबर 2013 में कंपनी की बिक्री 6,25,420 रही थी। कंपनी के मुताबिक उसने 37 दिनों के त्यौहारी अवधि के दौरान 10 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचे हैं। कंपनी ने दुनिया भर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल निवेश भी किया है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.66% के नुकसान के साथ 3010.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2014)