दवा निर्माता कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) की दवाओं को पेटेंट मिले हैं।
कंपनी को अपनी नयी केमिकल इकाईयों (एनसीई) के लिए यूरेशिया से 1 उत्पाद को पेटेंट मिला है। इसके साथ ही कंपनी को जापान और मैक्सिको से भी 1-1 उत्पादों को पेटेंट मिला है। इन दवाओं का इस्तेमाल मरीजों में न्यूरोडिजनरेटिव बीमारियों के इलाज में किया जाता है। ये पेटेंट साल 2029 तक वैध है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 1.85% की बढ़त के साथ 1.78% रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2014)