एबीबी इंडिया (ABB India) को श्रीलंका में मिली परियोजना

एबीबी इंडिया (ABB India) को सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CEB) से परियोजना मिली है।

कंपनी को श्रीलंका के सीईबी से दो नये 220 किलोवाट के सब्स्टेशनों और एक मौजूदा सब्स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए 256 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इन नये सबस्टेशनों का निर्माण कोलंबो के केंद्रीय क्षेत्र में किया जायेगा। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.68% के नुकसान के साथ 1267.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2015)