बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने साल 2018 में अपना आईपीओ लाने की घोषणा की है। बंधन बैंक पश्चिम बंगाल में स्वतंत्रता के बाद गठित होने जा रहे पहला बैंक बनने जा रहा है।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 23 अगस्त 2015 को कोलकाता में इसका उदघाटन करेंगे। कंपनी के एमडी एवं सीईओ चंद्रशेखर घोष ने एक बयान में बताया है कि वह 2015 में बैकिंग सेवा की शुरुआत के बाद अगले तीन साल में आईपीओ लाया जायेगा। 3,200 करोड़ रुपये की पूँजी के साथ बैंकिंग परिचालन शुरू करने वाला यह बैंक शुरू में जमा (डिपॉजिट) लेने की गतिविधि पर ध्यान केंद्रित करेगा। साथ ही घोष ने यह भी बताया है कि 22 राज्यों में इसकी 630 शाखाएँ खोली जायेंगी, जिनमें से 247 शाखाएँ पश्चिम बंगाल में ही होंगी। बैंक के कामकाज की शुरुआत लगभग 250 एटीएम के खुलने के साथ होगी। बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज देश की पहली माइक्रोफाइनेंस कंपनी है, जिसे बैंक लाइसेंस मिला है। बैंकिंग क्षेत्र में यह सबसे नयी कंपनी है। यह उन 25 आवेदकों में शामिल थी, जिन्होंने बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। कोलकाता में साल 2001 में चंद्रशेखर घोष ने इसकी शुरुआत की थी। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2015)