हिस्सा बेचने की अटकलों से स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर में उछाल

आज बेहद कमजोर शेयर बाजार में भी स्पाइसजेट के शेयर में सनसनी बनी रही। दरअसल हिस्सेदारी बेचने की संभावनाओं के चलते इसके शेयर में आज अच्छी तेजी का रुझान दिखा और यह 5% से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ। स्पाइसजेट ने बीते शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दिये गये स्पष्टीकरण में बताया था कि "कुछ पक्षों ने हमसे संपर्क किया है और कंपनी में निवेश करने की इच्छा जतायी है। हालाँकि ऐसे संभावित निवेशकों से बातचीत अभी आरंभिक स्तर पर ही है, इसलिए किसी संभावित हिस्सा बिक्री या कंपनी के मूल्यांकन के बारे में इस समय कुछ कहना उचित नहीं होगा।" कंपनी ने आगे यह स्पष्ट किया कि स्पाइसजेट ने अभी किसी अन्य विमानसेवा के साथ इंटरलाइन समझौता नहीं किया है।
बीएसई में शुक्रवार के बंद स्तर 23.90 रुपये की तुलना में आज यह 24.50 रुपये पर खुला और 25.50 रुपये के ऊँचे स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 1.25 रुपये या 5.23% की उछाल के साथ 25.15 रुपये पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2015)