हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री जुलाई माह में 8% गिरी

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई माह की बिक्री में 8% की गिरावट आयी है। हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई माह में 4,87,580 दोपहिया वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल समान अवधि में 5,29,862 दोपहिया वाहनों की बिक्री से 8% कम है। कंपनी मानसून बेहतर होने के कारण अगले कुछ माह में बिक्री में भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है। साथ ही कंपनी की नयी मोटरसाईकिल एक्सट्रीम स्पोर्ट्स और पैशन प्रो को ग्राहकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के कारण भी हीरो मोटोकॉर्प को आने वाले समय में बेहतर बिक्री की उम्मीद है।

बीएसई में सोमवार को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 23.40 रुपये या 0.87% की बढ़त के साथ 2697.85 रुपये पर बंद हुए।

(शेयर मंथन 3 अगस्त 2015)