सिनजीन इंटरनेशनल के शेयर की लिस्टिंग मंगलवार को बीसई और एनएसई में करीब 18% प्रीमियम के साथ 295 रुपये पर हुई। कंपनी ने आईपीओ में प्रति शेयर 250 रुपये की कीमत रखी थी। सुबह करीब 11.18 बजे बीएसई में कंपनी के शेयर में 24% फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 311 रुपये पर कारोबार हो रहा था।
सिनजीन ने पिछले महीने आईपीओ के जरिये 550 करोड़ रुपये जुटाये थे। कंपनी के इश्यू के लिए 23.66 गुना आवेदन हुआ था। सिनजीन बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन की रिसर्च इकाई है। इश्यू के जरिये बायोकॉन ने सिनजीन में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त, 2015)