हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मुनाफा 67% गिरा, शेयर में उछाल

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में 107 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के 327 करोड़ रुपये 67% कम है। वहीं कंपनी की कुल आय पहली तिमाही में 8,575 करोड़ रही है जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही 7,996 करोड़ रुपये से 7% ज्यादा है।

बीएसई में आज इसका शेयर 91.85 पर खुला और दोपहर 2 बजे 3.80 रुपये या 4.46% की बढ़त के साथ 94.95 पर चल रहा है। (शेयर मंथन 14 अगस्त 2015)