जेट एयरवेज की कुल आय 13% बढ़ी, शेयर मजबूत

जेट एयरवेज ने स्टैंडअलोन आधार पर चालु वर्ष की पहली तिमाही में 221.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 217.6 करोड़ रुपये से 2% ज्यादा है।
वहीं पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 5,379.3 करोड़ रुपये रही है। जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही में कमाये गये 4,740.6 करोड़ रुपये की कुल आय से 13% ज्यादा है।
बीएसई में आज इसका शेयर 380.40 पर खुला और कारोबार के अंत में 29.45 रुपये 7.94% बढ़ कर मे 56.05 पर बंद हुआ । (शेयर मंथन 14 अगस्त 2015)