सिप्ला करेगी दो अमेरिकी कंपनियों का अधिग्रहण

दवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सिप्ला अमेरिकी इकाई दो अमेरिकी कंपनियों का अधिग्रहण करने जा रही है। कंपनी इनवैगन फार्मा और एक्सलैन फार्मा नाम की दोनों कंपनियों को खरीदने के लिए करीब 55 करोड़ डालर खर्च करेगी। सिप्ला के 80 साल के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। कंपनी को उम्मीद है कि इस अधिग्रहण के बाद कंपनी अमेरिकी दवाई बाजार में तेजी से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पायेगी। खरीदी गयी दोनों कंपनियों की सलाना आय 220 करोड़ डालर है।
बीएसई में आज इसका शेयर 673.20 के भाव पर खुला और दोपहर 3 बजे 3.85 रुपये या 0.59% गिर कर 653.20 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन 4 सितंबर 2015)